दुर्घटना को दावत देते झुके बिजली के खंभे, विभाग मौन* शाहजहांपुर के नगर जलालाबाद के मोहल्लों व बाजारों समेत कई स्थानों पर कई बिजली के पोल जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं। ऐसे पोलों से कई स्थानों पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर बिजली के झूलते तार भी खतरे का सबब बने हुए है। बिजली विभाग द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों पूर्व लगाए गए बिजली के खंभे कई स्थानों पर जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पहुंच गए हैं। जिसके कारण आये दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनायें घटित होती रहती हैं। बताते चलें कि गत वर्ष 29 अगस्त को ही नगर के मोहल्ला कानून गोयान निवासी अनिता पत्नी प्रशांत वर्मा की मोहल्ले की गली में नंगे झूल रहे बिजली के तारों में चिपक कर दर्दनाक मौत हो गई थी। लोगों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से बिजली के पोल बदलने की मांग की गई लेकिन विभाग पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है।