शाजापुर। सलसलाई क्षेत्र में गर्मी में पानी की तलाश करते जंगल से भटक कर गांव किनारे एक हिरण का झुंड आ गया। कुत्ते पीछे लगने से एक हिरण घायल हो गया। ग्रामीण लक्ष्मण मेवाड़ा, आनंद मेवाड़ा, गोविंद मेवाड़ा आदि ने हिरण को कुत्तों से बचाया और पंचायत सचिव महेश मालवीय को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सहायक सचिव ने वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया।वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर घायल हिरण को शाजापुर अपने साथ ले गई।