प्रयागराज/ प्रतापगढ़: पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेला गांव में बीती रात चोर दूसरी मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़कर चोरी कर रहा था। इसी बीच महिला जगी हल्ला गुहार मचाने पर ग्रामीणों ने दौड़ कर उसे पकड़ा। उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेला गांव निवासी घनश्याम वर्मा बीती रात लोगो के सोने के बाद दूसरी मंजिल पर बने मकान पर चोरों ने निशाना लगाया। कमरे का ताला तोड़कर उसके अंदर रखा आभूषण चुरा लिया। जैसे ही दूसरे कमरे में दाखिल हुआ, इनकी पतोहू प्रेमावती सो रही थी। उसके पैर से पायल निकालने लगे वह जाग गई, बहू के हल्ला गुहार मचाने के बाद परिजन जाग गए। चारों तरफ से घेराबंदी की तो चोर दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर टीनसेड के ऊपर कूद पड़े। लेकिन ग्रामीण सजग थे, दो चोर भागने में सफल रहे। एक ग्रामीण के हाथ लग गया जो गांव का ही प्रदीप सरोज बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने पकड़कर पेड़ से बांध दिया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को पट्टी थाने ले आई। खबर लिखे जाने तक FIR दर्ज नहीं हुई थी।