शहर के सराफा बाजार में संदिग्ध रूप से घूम रहा है दो युवकों को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है पुलिस पहुंच गई। इसके पहले लोगों ने मौके पर ही दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई भी कर दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दो युवकों को पकड़ा गया है यह सराफा बाजार में घूम रहे थे संदिग्ध लगने पर लोगों ने ने पकड़ा था थाने लाकर बैठाया गया है मामले में पूछताछ की जाएगी खास बात यह है कि दोनों युवक कंजर समाज के हैं जिले में होने वाले अपराधों में कंजर समाज के युवकों की भूमिका कई बार सामने आ चुकी है। फोरलेन पर चलते वाहनों से आए दिन माल चोरी की वारदात भी खंजर बदमाश करते हैं इसीलिए दोनों युवकों को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है।