मकान को कब्जा मुक्त कराने के लिए पीड़ितों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Bulletin 2020-02-05

Views 6

शाहजहांपुर जिले की कलान तहसील मुख्यालय पर स्तिथ सहकारी समिति की बेशकीमती जमीन पर बने मकान पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने के विरोध में पीड़ित परिवार ब्लॉक कार्यालय में स्तिथ नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा के समक्ष अनिचीत्कालीन भूख हड़ताल की चेतावनी देते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। कलान कस्बे के निवासी सिकदार, नौरंग सिंह, अलवर सिंह, अवधपाल, व पिंकी देवी ने एसपी को संबोधित तहसीलदार कलान को प्रेसित ज्ञापन में कहा है कि वो सहकारी समित कलान में चौकीदार पद पर कार्यरत था अब से लगभग 40 वर्ष पूर्व उसने सहकारी समिति गोदाम के समीप दो कमरों का मकान बनवाया था जिसमें वो रहता था लगभग 1 वर्ष से आर्थिक व शारीरिक स्थिति कमजोर होने पर अपने पुत्रों के पास पैतृक गांव नयागांव खुद राशि में रहने चला गया तभी खाली पड़े मकान में कलान कस्बे के दबंग सील बाबू व उनके पुत्र आकाश बाबू व आलोक ने अपने मकान का दरवाजा व दीवार तोड़कर प्रार्थी के उक्त मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है प्रार्थी अपने मकान को दबंगों के कब्जे से मुक्त करवाने के लिए अब तक जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एसडीएम व तहसीलदार को कई बार ज्ञापन दे चुका है किंतु किसी ने भी दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसके मकान को अवैध कब्जे से मुक्त नहीं करवाया है जिस से प्रार्थी बेहद परेशान है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS