शाहजहांपुर में बजरंग सेना ने प्रधानमंत्री के नाम से आज एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की गई। बजरंग सेना का कहना है कि हम दो हमारे दो के नारे से हिंदुओं की संख्या तेजी से कम हो रही है। जबकि अन्य समुदाय तेजी से जनसंख्या वृद्धि कर रहे हैं। मांग की गई है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून सभी धर्मों पर कड़ाई से लागू होना चाहिए।