हरदाः गोली मारकर किया काले हिरण का शिकार, ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ा

Bulletin 2020-03-16

Views 31

हरदा जिले के खिरकिया तहसील अंतर्गत वन्यप्राणी के शिकार कर रहे दो लोगो को ग्रामीणों ने रंगेहाथो पकड़ा। देर रात जंगल में हिरण के षिकार के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों को घेरा। जानकारी के अनुसार ग्राम नीमसराय में देर रात्रि को वन्य प्राणी का षिकार कर परिवहन की तैयारी कर रहे आरोपी मो. अनवर एवं मो मोहसीन कपूर को ग्रामीणों ने पकड़ा। ग्राम नीमसराय के एक खेत कृषक को कुछ लोग टार्च लेकर घूमते दिखाई दिए। जिसके बाद  गोली से घायल हिरण मौके पर मिला। वहां मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत आरोपियों को दबोच लिया। इस दौरान आरोपियो को बांधकर रखा गया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियो से हाथापाई भी की। जिसमें उन्हे चोंटे भी आई है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 100 को दी। जिसके पर टीआई राकेश गौर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां से आरोपियों को साथ लाया गया। इस दौरान मौके से दो मोटर साइकिल और बंदूक का कवर भी पुलिस को मिला। हालांकि मौके से पुलिस कोई बंदूक नही मिली। मामले को लेकर वन मंडलाधिकारी सामान्य लालजी मिश्रा, एसडीओ सामान्य शरतचंद्र दुबे, परिक्षेत्र अधिकारी मकड़ाई के एल मंडलेकर, परिक्षेत्र अधिकारी सामान्य नर्गेष सहित मकड़ाई एवं हंडिया का वन स्टाफ भी छीपाबड़ थाने पहुंचे। जहां पर उन्होने आरोपियों एवं वन्य प्राणी के शव को अपने संरक्षण में लिया। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS