मंदसौर जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र के गाँव बसई के दो व्यक्तियों को बीती रात्रि में बंदूक और एक मैजिक वाहन के साथ सुवासरा पुलिस ने रात तकरीबन 2:30 बजे गश्त करने के दौरान पकड़ा है। आरोपी ने बंदूक के द्वारा मोर का शिकार किया जा रहा था। सुवासरा पुलिस ने मोर बन्दूक के साथ एक मैजिक वाहन के साथ आरोपी हाफिज मोहम्मद पिता सुलेमान खा निवासी बसई काले खा पिता सुभान खा निवासी बसई को पकड़ा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी समरथ सिनम ने बताया की पुलिस टीम रात मे गश्त पर थी और फायर की आवाज़ सुनी जिसके बाद मोके पर दोनों आरोपियों को पकड़ा और बंदूक 2 जिन्दा कारतूस एक चला हुआ कारतूस चाकू और गाड़ी भी जप्त की है बताया जा रहा है की ये लोग अक्सर मोर का शिकार करने निकलते थे।