मंदसौर: लापरवाही रोज बनी समस्या, बिजली के तारों के टकराने से जले 3 बिगे के गेहूं

Bulletin 2020-04-03

Views 13

शामगढ़ क्षेत्र में लगातार देखने में आ रहा है कि जगह जगह बिजली के तारों से किसानों की कटी हुई फसलें या खड़ी फसलें जलकर राख होती दिख रही है। लगाता 4 महीने से अपनी फसल को किसान पैदा करता है और बिजली विभाग की कुछ कमियों के चलते वही फसल जलकर राख किसान के चेहरे के सामने होती दिख रही है। शामगढ़ तहसील के असावती में लगातार तीन दिनों से बिजली के तारों से टकराने से आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं गुरुवार को बिजली के झूलते तार से गेहूं के खेतों में निकाला हुआ भूसा जल गया। वहीं तोलाखेड़ी में भी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। शुक्रवार को फिर रोडसिंह चौहान पूर्व सरपंच के खेत के 3 बीघा गेहूं जलकर राख हो गए मौके पर ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड से आग पर काबू। बिजली के तारों से लगातार देखने में आ रहा है कि रोज झूलते हुए तारों के आपस में टकराने की वजह से यह हादसे हो रहे हैं। अगर बिजली विभाग समय रहते तारो का मेंटेनेंस करवाता है तो किसानों को अपनी मेहनत की 4 माह से कमाई हुई फसल इस प्रकार आंखों के सामने जलते हुए रात देखने का मौका नहीं आता। इनका कहना है गर्मी में तारों का मेंटेनेंस करवाया जाएगा, हमारे द्वारा जहा आग लगने का है उस साइड के तारों लाइट काटने की बात की है। जहा ऐसी समस्या ओर है तो मैं दिखाता हूं अनिल पाटीदार जे ई चंदवासा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS