कैराना प्रशासन द्वारा 5 साल के लिए छोड़े गए रेत खनन के पट्टे पर खनन ठेकेदार नियमों के विरुद्ध रात में भारी भरकम मशीनों से अवैध रेत खनन करने में जुटे हुए हैं। खनन पॉइंट पर वैसे तो प्रशासन ने नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दे रखें। लेकिन अगर खनन पॉइंट पर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं तो रात में चल रहें अवैध रेत खनन का बड़ा खुलासा हो सकता हैं। पूर्व में भी कैराना क्षेत्र में रेत खनन पट्टो की आड़ में अवैध रेत खनन होता रहा। जिसको लेकर सीबीआई की टीम ने भी कैराना में डेरा डाल दिया था। लेकिन खनन माफिया जिले के खनन अधिकारी से सांठगांठ कर वेद पट्टे की की आड़ में अवैध रेत खनन करने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा रेत खनन पट्टे से ओवरलोड वाहनों का भी चलना जारी हैं। वही नगला राई विरामना के ग्रामीणों का कहना है कि रेत खनन ठेकेदार नियमों की धज्जियां उड़ा कर दिन-रात यमुना से अवैध रेत खनन करने में जुटे हुए हैं। जिससे आने वाले बरसात के दिनों में उनके गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा हैं। अवैध रेत खनन से सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व की हानि भी हो रही हैं। कैराना तहसील के गांव नगला राई में वेद पट्टे की आड़ में अवैध रेत खनन पर आखिर कब होगी कार्यवाही।