इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महामेंपुरा में बीती रात को अज्ञात चोरों ने दो घरों के ताले तोड़कर घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात ओर नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। वहां से निकलने वाले स्थानीय लोगों ने मकान का दरवाजा खुला हुआ देखा तो तत्काल ही पुलिस को सूचना दी। लेकिन लगभग 6 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया है कि दोनों ही मकानों के लोग बाहर जॉब करते हैं। जिनको सूचना दे दी गई है लगभग 1 घंटे में गांव में आ जाएंगे अब देखना यह होगा पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।