डिंडोरी के ग्राम पंचायत खारीडीह, थाना करजिंया में आज सुबह वन विभाग को सूत्रों से मिली जानकारी पर कार्यवाही करते हुए अवैध लकड़ी का परिवहन करते हुए दो लोगो को पकड़ा गया है। जो ट्रेकटर से लकड़ी ले जा रहे थे। वन परीक्षेत्र अधिकारी, पूर्व करजिंया महेश कुशवाहा, की टीम द्वारा वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रेक्टर मालिक कुलदीप ऊईके व ड्राईवर अवलेस ऊईके के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए वाहन को जप्त किए जाने की कार्यवाही की गई है।