इंदौर पुलिस लगातार अवैध शराब का कारोबार करने वालो के खिलाफ कार्यवाही अभियान चला रही है। इस कड़ी में किशनगंज पुलिस ने भी थाना क्षेत्र में भाटखेड़ी तालाब के पास एक निर्माणधीन मकान में बड़ी मात्रा में शराब की सुचना मिलने के बाद कार्यवाही करते हुए मौके से 51 पेटी देशी शराब जब्त की गई, इस दौरान आरोपी मौके से भाग निकले। किशनगंज पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर तलाश शुरू की। इंदौर जिले के समीप किशनगंज पुलिस ने सुचना मिलने के बाद एक खेत में बन रहे निर्माणधीन मकान पर छापा पार कार्यवाही करते हुए देशी पेटी शराब की बड़ी मात्रा में जब्त की है। आरोपी दवारा खेत में रखकर शराब का क्रय किया जा रहा था, जिसकी सुचना मुखबिर के जरिये पुलिस तक पहुंची थी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है की इतनी बड़ी मात्रा में शराब को कह खपाया जाने वाला था, तो पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।