कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में शराब दुकान खोलने के संकेत दिए हैं। चूकि लॉकडाउन 4 को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में छूट दी गई है। इसको लेकर उन्होंने आज एक्साइज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें चर्चा में तय हुआ कि रेवेन्यू के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुल सकती है। शराब दुकानें खोलने के पहले सारे नियम और गाइडलाइन को ध्यान में रखा जाएगा। हालांकि शहरी क्षेत्र में शराब दुकान पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।