इंदौर में आज आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जिसके मुताबिक शहर में लॉकडाउन नहीं होगा। सोमवार से जोन-2 की सभी दुकानें खुलेगी, राइट-लेफ्ट सिस्टम बन्द होगा। बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार से जोन 2 मिल क्षेत्र सहित अन्य इलाकों की आने वाली सभी दुकाने सोमवार से शनिवार तक खुले रहेंगी। त्यौहार आ रहे हैं ऐसे में दुकानदारों से अपील की जाएगी की वो शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें।