अनलॉक-1 के लिए इंदौर 3 जोन में बंटा, दफ्तर- दुकानें खुलेंगी, मॉर्निंग वॉक भी कर सकेंगे लोग

Bulletin 2020-06-01

Views 454

इंदौर भी आज से कुछ हद तक अनलॉक होगा। शहर को 3 जोन में बांटा गया है। जोन -1 को छोड़कर सिटी व आउटर एरिया में लगभग सभी तरह की दुकानें, दफ्तर खोलने की मंजूरी जारी कर दी है। आउटर एरिया में दफ्तर 50% स्टाफ के साथ तो सिटी एरिया में 33% स्टाफ  के साथ शुरू हो सकेंगे। अनिवार्य सेवा वाली दुकानें सुबह 8 से शाम 5 बजे तक और अन्य सेवाएं व दफ्तर समय सुबह 11 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। सब्जी-फल की दुकानें नहीं खुलेंगी। यह केवल ठेले व लोडिंग रिक्शा से ही बिकेंगे। लोगों को माॅर्निंग वाॅक के लिए सुबह आठ बजे तक छूट है। ये तमाम रियायतें शहर के कंटेनमेंट एरिया में लागू नहीं होंगी।


इंदौर के जोन-1 इलाके में एमओजी, महू नाका, लालबाग कलेक्टर कार्यालय, गाडी अड्डा ब्रिज, जूनी इंदौर, सरवटे, रेलवे स्टेशन, न्यू रेलवे स्टेशन, राजकुमार ब्रिज, पोलोग्राउंड, मरीमाता चौराहा, किला मैदान, कंडीलपुरा, बडा गणपति से गंगवाल बस स्टैंड शामिल हैं। यहां होम डिलीवरी की जाएगी। फल-सब्जी की लोडिंग, ठेले से बिक्री होगी लेकिन दुकानें नहीं खुलेंगी। दूध की भी होम डिलीवरी होगी। दफ्तर नहीं खुल सकेंगे। खजूरी बाजार में गोडाउन खुल सकेंगे। निर्माण कार्य नहीं होंगे। सब्जी हाट प्रतिबंधित रहेगी। शादी व विवाह समारोह- नगरीय सीमा में 12 लोगों की उपस्थिति में होंगे, लेकिन एडीएम से मंजूरी जरुरी होगी। अंतिम यात्रा, जनाजा- पांच व्यक्ति ही। जिले के बाहर शव नहीं ले जा सकेंगे। 


जोन 2- नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंदर मध्यक्षेत्र और29 गांवों के बीच के शहरी इलाके में  ग्रोसरी, सांची प्वाइंट, दूध डेयरी, फल-सब्जी (ठेले वाले), बेकरी, छोटे सुपर मार्केट (कन्वीनिएंस स्टोर्स), नमकीन-मिठाई (होम डिलीवरी), पोल्ट्री शाप (होम डिलीवरी) स्टेशनरी (होम डिलीवरी), इलेक्ट्रिकल्स आयटम, मोबाइल, पंखे-कूलर-एसी आदि, पेट्रोल पंप, कूरियर, , गैरेज, आटा चक्की, लांड्री, टेलीकॉम सर्विस, कियोस्क सेंटर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे। शिवाजी नगर, भमोरी, भागीरथपुरा, पिपल्याराव की इंडस्ट्री यूनिट भी संचालित हो सकेंगी। सीए, कर सलाहकार, आईटी, साॅफ्टवेयर, बीपीओ, डाटा एंट्री के दफ्तर 33% स्टाफ के साथ खुलेंगे। लोग सुबह 8 बजे तक माॅर्निंग वाॅक कर सकेंगे। 


इंदौर नगर निगम सीमा के अंदर आने वाले 29 ग्रामों को झोन-3 में बांट गया है। जहां पर अधिक रियायतें दी गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS