कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने इंदौर में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचने सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है इसी को देखते हुए कर्फ़्यू के आदेश दिए गए हैं। किसी को बेवजह बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। सभी आवश्यक सामानों की दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। इनमें सब्जी, दूध डेयरी, किराने का सामान, पेयजल, जीवन रक्षक वस्तुएं निर्धारित समय पर मिलेंगी।कर्फ़्यू के दौरान सभी आदेशों का पालन करना होगा।