पुलिस ने यूपी हरियाणा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान कंटेनर गाड़ी में भरी 245 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मौके से दो शराब तस्कर गिरफ्तार किये गये। बरामद शराब की कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही हैं। मंगलवार की सुबह एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर कैराना कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने यूपी हरियाणा बॉर्डर की यमुना ब्रिज पुलिस चौंकी पर चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान हरियाणा की ओर से आ रहें एक कंटेनर को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कंटेनर चालक ने कंटेनर को भगाने की कोशिश की। पुलिस ने कुछ दूरी पर जाकर कंटेनर को पकड़ लिया। पुलिस ने कंटेनर के अंदर भरी 245 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों गुरुलाल निवासी ग्राम नरायना थाना तरावड़ी जिला करनाल हरियाणा व मेजर सिंह निवासी ग्राम बीड़ा नरायना थाना तरावड़ी जिला करनाल हरियाणा को गिरफ्तार किया हैं। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 18 लाख रुपए हैं।