पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी के निर्देश व एएसपी अशोक शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ जारी मुहिम के क्रम में हैदरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान चौबीसी क्षेत्र से डी.सी.एम गाड़ी पर अवैध रूप से ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद की। 45 लाख रुपये कीमत की 1110 पेटी (59 ,940) बोतल अवैध शराब को बरामद किया गया। पुलिस ने शराब ले जा रहे पंजाब के अमृतसर जिले के निवासी वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया।