सीतापुर। संदना पुलिस ने सूचना मिलने पर छापा मारकर आठ पेटी अवैध शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों के खिलाफ केेेस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से बाइक बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि जांचकर कार्रवाई होगी। एएसपी साउथ एनपी सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान सूचना मिलने पर संदना पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर आठ पेटी अवैध शराब बरामद की है। मौके से आरोपी मिश्रिख इलाके के जरिगवां निवासी भगवानदीन, रिन्कू, रामलखन, नैमिषारण्य इलाके के कुनेरा निवासी विनोद को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि आठ पेटी में 360 पौव्वे शराब के बरामद हुए हैं।