प्रेगनेंसी का सही समय क्या होता है | Pregnancy Ka Sahi Time Kya Hota Hai | Boldsky

Boldsky 2021-03-02

Views 16

We’re talking about the 'fertile window’ – the days in a woman’s menstrual cycle when pregnancy is possible. The ‘fertile window’ depends on the length of the menstrual cycle, which varies among women. The ‘fertile window’ is the day an egg is released from the (ovulation) and the five days beforehand. Having (intercourse) during this time gives you the best chance of getting pregnant.Ovulation is when a mature egg is released from the ovary. The egg then moves down the fallopian tube where it can be fertilised. If are in the fallopian tube when the egg is released, there is a good chance that the egg will be fertilised, creating an embryo, which can grow into a baby. Pregnancy is technically only possible if you have during the five days before ovulation or on the day of ovulation. But the most fertile days are the three days leading up to and including ovulation. Having during this time gives you the best chance of getting pregnant.

स्टडी में पता चला है कि 43 फीसदी लोग कंसीव करने को लेकर प्रेशर फील करते हैं और उन्हें ऐसा करने में भी डर लगता है. कपल्स के लिए प्रेग्नेंट होना कड़ी मेहनत और स्ट्रेस से भरा होता है. यदि आप गर्भधारण करने की योजना बना रही हैं तो आपको हफ्ते में दो या तीन बार सेक्स करने की सलाह दी जाती है। पीरियड के बीच में प्रेग्नेंट होने के निशान कुछ दिनों बाद तक पाए जा सकते हैं। उदाहरण के लिए, पीरियड के 6 दिन पहले और 4 दिन बाद आदर्श माना जाता है। सही रूप से देखा जाए तो, ओव्यूलेशन लगभग 12 से 24 घंटे तक रहता है। किसी भी महिला के लिए मां बनना जीवन का सबसे खूबसूरत अनुभव होता है. इसके एहसास भर से न केवल वह महिला बल्कि उससे जुड़े बाकी सभी लोग भी रोमांचित हो उठते हैं. एक बच्चे के आ जाने से पूरे घर का माहौल हमेशा के लिए बदल जाता है. हालांकि गर्भवती होना और एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देना संभवत: इस दुनिया की सबसे मुश्किल बात है. गर्भवती होने के लिए सही समय पर संबंध बनाना बहुत जरूरी है. साथ ही कई दूसरी अहम बातों को भी ध्यान में रखना जरूरी है.

#RightTimeToPregnancy

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS