India vs England:R Ashwin now has 2nd most wickets in Asia by indian bowler| वनइंडिया हिंदी

Views 656

England scored 578 runs in their first innings here on Sunday, the third day of the first Test cricket match against India. The highlight of England's innings was captain Joe Root's 218 runs. Jasprit Bumrah and Ravichandran Ashwin took three wickets each for India.India managed to take the remaining two wickets in the first hour, Indian spinner Ashwin managed to take 3 wickets for 146 runs of 55.1 overs. are. During this, he also completed 300 wickets in Test cricket playing on the soil of Asia.

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां अपनी पहली पारी में 578 रन बनाये. इंग्लैंड की पारी का आकर्षण कप्तान जो रूट के 218 रन रहे. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिये. इंग्लैंड ने सुबह आठ विकेट पर 555 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी थी, भारत पहले घंटे में ही बाकी बचे दो विकेट लेने में सफल रहा, बता दें कि भारत के स्पिनर अश्विन ने 55.1 ओवर की गेंदबीजी की 146 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एशिया की धरती पर खेलते हुए 300 विकेट भी पूरे कर लिए।

#IndiavsEngland #RAshwin #HarbhajanSingh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS