चोटिल रविन्द्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया था. भारत के पास बड़ा सवाल था कि क्या अक्षर पटेल जडेजा की तरह प्रदर्शन कर पाएँगे? जीत में बड़ी भूमिका निभा पाएंगे? सवाल बहुत बड़ा था और जवाब अक्षर पटेल ने सीरिज खत्म होने के बाद ऐसा दिया कि इतिहास बन गया. तीन टेस्ट और 27 विकेट. किसी भी भारतीय गेंदबाज के द्वारा डेब्यू सीरिज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट. चार बार तो अक्षर पटेल ने इस सीरिज में फाइव विकेट हॉल लिए. इसी से पता चलता है कि उनका दबदबा कैसा रहा. औसतन हर मैच में 9 विकेट अक्षर पटेल ने हासिल किये. लिहाजा, भारत ने सीरिज 3-1 से अपने नाम कर लिया. अक्षर पटेल को इंग्लैंड के बल्लेबाज खेल ही नहीं पाए. अबूझ पहेली बनकर अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.
Axar Patel’s debut was one of the most anticipated eventualities that took place as England visited India for a 4-match Test series last month. The 27-year-old spinner, making his debut in the second Test in Chennai, became the 9th Indian player to take a five-wicket haul on Test debut and only the second left-arm spinner after Dilip Doshi to take a five-for in his debut Test. The left-armer has joined Dilip Doshi’s company once again with his fourth five-wicket haul that completed 27 wickets since his debut. With the wicket of Dom Bess, Axar bagged his 27th Test dismissal hence equalling the record of most Test wickets on debut for India.
#AxarPatel #AjantaMendis #INDvsENG