India vs England 1st T20 :KL Rahul Ton, Kuldeep 5 wickets, Records Made in 1st Match|वनइंडिया हिंदी

Views 258

India defeated England by 8 wickets in the first T20 match played at Old Trafford. This is the first T20 match Win at Manchester ground. Kl rahul smashed a brilliant Ton and Kuldeep yadav also took Five wickets. This was his first 5 wicket haul in T20 cricket. However, there are some interesting Records made during this match.

भारत और इंग्लैंड के बीक पहला टी20 मैच खेला गया. जिसे भारत ने आठ विकेट से जीता. इस मैच में केएल राहुल और कुलदीप यादव खूब चमके. राहुल ने इस मैच में जहाँ शतकीय पारी खेली. वहीं, कुलदीप यादव ने पांच विकेट भी हासिल किये. इस मैच में कई मजेदार रिकॉर्ड्स भी बने. उदाहरण के तौर पर केएल राहुल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें टी20 मैच में शतक लगाने के बाद भी मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड नहीं मिला. और ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार हुआ है पिछली बार जब साल 2016 में केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी. तब भी उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड नहीं मिला था. आइये जानते हैं इस मैच में बने ऐसे ही कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS