Kuldeep yadav, The Spin sensation of India is now the leading Wicket-Taken since his ODI debut. Kuldeep yadav has taken a total of 44 wickets. Only, jasprit Bumrah is behind him who has taken 38 wickets. Kuldeep yadav had also performed incredibly in South Africa Tour. And Now in England he is amazing with his Ball.
आपको जानकर हैरानी होगी कि कुलदीप ने जब से वनडे में डेब्यू किया है. तब से वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जी हाँ, कुलदीप यादव ने अब तक वनडे मैचों में कुल 42 विकेट हासिल किये हैं. आपको बता दें, पिछले साल ही कुलदीप को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का मौका मिला था. और अब तक उन्होंने 20 मैच खेले हैं. कुलदीप के गेंदबाजी की औसत देखा जाए तो वह हर मैच में अमूमन दो विकेट तो चटका ही लेते हैं. बता दें, कुलदीप यादव के बाद जसप्रीत बुमराह ने 38 विकेट लिये हैं.