Kuldeep yadav Took Five wickets against england in the first T20 match. Eoin Morgan, Joe root, Buttler,ali and Bairstow were Bowled out by Kuldeep yadav. kuldeep's Fif-er is the best bowling performance ever by a wrist Spinner. After Kuldeep five wicket haul, India managed to stop English Batsman on 159 runs. Later, Kuldeep yadav spoke about his bowling performance in press conference.
इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप यादव ने पांच विकेट हासिल किये. कुलदीप ने जो रूट, मॉर्गन, अली, बटलर जैसे स्टार बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लिश टीम की कमर ही तोड़ दी. नतीजतन, इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में सिर्फ 159 रन ही बना सकी. कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में अली, रूट और बैरोस्टो जैसे बल्लेबाजों को आउट किया. कुलदीप यादव को इस बेहतरीन प्रदर्शन के इनाम में उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद कुलदीप यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही है.