India vs England 1st ODI: When Kuldeep Yadav Wanted to Commit suicide|वनइंडिया हिंदी

Views 428

Kuldeep yadav is newest Spin sensation in World Cricket. Kuldeep yadav Took six wickets against England in 1st ODI. But, very cricket Fans know that there was a time when Kuldeep yadav wanted to commit suicide. This Young Chinaman Bowler was very much frustrated after not being picked up in UP under-15 team despite good performances.

आज भले ही कुलदीप दुनिया के सभी बल्लेबाजों के लिए अबूझ स्पिनर बन गये हों. लेकिन, एक समय ऐसा भी था जब कुलदीप आत्महत्या करना चाहते थे. जी हाँ, आपने सही सुना, कुलदीप यादव एक समय सुसाइड करने का मन बना लिए थे. जब उन्हें उत्तर प्रदेश के अंडर-15 टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया. तब कुलदीप सिर्फ 13 वर्ष के थे. इतना ही नहीं, उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का भी मन बना लिया था. कुलदीप लगातार मेहनत तो कर रहे थे. लेकिन, उन्हें उसका फल नहीं मिल रहा था. हालाँकि, इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और सुसाइड से ध्यान हटाकर एक बार फिर क्रिकेट को ही अपनी जिंदगी माना. नतीजतन, आज कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी उम्मीद बन गये हैं. जब भी कप्तान कोहली उनके हाथों में गेंद थमाते हैं. कुलदीप कभी भी अपने कप्तान, और क्रिकेट फैंस को निराश नहीं करते हैं. खैर, ये तो अभी शुरुआत है. आगे कुलदीप यादव और धमाल मचाएंगे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS