Axar Patel's maiden 6-wicket haul helped India bowl England out for 112 at the Narendra Modi Stadium at Motera. Ravichandran Ashwin also played his part with 3 wickets while Ishant Sharma bagged a lone wicket. Zak Crawley was England's top-scorer with 53 runs while the rest all failed to negotiate the turn and bounce on this surface.
अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे, लगातार दूसरे टेस्ट मैच में अक्षर ने पांच विकेट हॉल करने में सफल रहे हैं, चेन्नई टेस्ट मैच में भी अक्षर ने 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया था, अक्षर ने अपने पहले लगातार 2 टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल करके एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, अक्षर पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 32 साल के बाद करियर के शुरुआती लगातार 2 टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल करने का कमाल कर दिखाया हो।
#IndiavsEngland #3rdTest #AxarPatel