Ahmedabad's Motera stadium is set to host seven international matches on the trot, starting from the third Test between India and England that begins from February 24. Current and former cricketers are in awe of the world's largest cricket ground that has a seating capacity of 1,10,000.
भारत-इंग्लैंड के बीच जारी चार टेस्ट मैच की सीरीज के अंतिम दो मैच यहीं खेले जाएंगे। 24 तारीख से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए दोनों ही टीम यहां पहुंच चुकी है। स्टेडियम में 11 सेंटर पिचें हैं और इसके साथ जिम सहित चार ड्रेसिंग रूम भी हैं। एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले स्टेडियम से दोनों ही टीम के खिलाड़ी प्रभावित हैं।भारतीय टीम के लेग स्पिनर कुलदीप यादव स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले इंटरनेशनल मैच को लेकर काफी उत्साहित है।
#Moterastadium #IndiavsEngland #3rdTest