Motera, the world’s largest cricket stadium, is gearing up to host the day-night pink ball India-England Test from February 24-28. The venue in Gujarat’s Ahmedabad has a capacity of 1,10,000, but will allow only 55,000 fans in line with Covid-19 protocol.
गुजरात के मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मोटेरा का यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तो है ही जहां 1,32,000 लोगों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम का रिवेन्यू मॉडल भी ऐसा बनाया गया है कि इसके रख-रखाव में मुश्किल ना हो और ये मुनाफ़ा भी दे सके. बहरहाल, आपको बताते हैं मोटेरा की 5 ऐसी ख़ास बातें जिसे जानने में आपकी दिलचस्प ज़रूर होगी।
#IndiavsEngland #MoteraStadium #largestcricketstadium