India lost Rohit Sharma in their chase for 420 after Ravichandran Ashwin took six wickets to dismiss England for 178 on day four of the opening Test in Chennai on Monday. The hosts reached 39 for one at Stumps after spinner Jack Leach bowled Rohit for 12 on a deteriorating pitch. Shubman Gill, on 15, and Cheteshwar Pujara, on 12, were batting at the close with India needing another 381 runs to win the first of the four Tests. On a dominant day for spinners, Ashwin claimed his 28th five-wicket haul in England's second innings.
चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत के पास जीत के लिए 381 रन बनाने का मौका है. जबकि इंग्लैंड जीत से 9 विकेट से दूर है. भारत इस समय 39 रन बना चुका है. और एक विकेट रोहित शर्मा का गंवाया है. वहीँ, इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने रोहित शर्मा को आउट कर सफलता दिलाई. चौथा काफी उथल-पुथल वाला रहा. टीम इंडिया की पहली पारी सिमटी. इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को ऑल आउट किया. और फिर इंग्लैंड ने भारत के रोहित शर्मा को आउट किया. कुल 14 विकेट चौथे दिन गिरे हैं. इससे साफ़ पता चलता है कि पांचवां दिन कैसा होने वाला है. हालाँकि, पिच से अनचाहा बाउंस या फिर ज्यादा टर्न अभी तक नहीं मिला है. पर रफ एरिया में गेंद पड़ने के बाद बल्लेबाजों को खेलना मुश्किल हो रहा है. ऐसा मैच के दौरान दिखा भी है. भारत की तरफ से इस समय क्रीज पर शुभमन गिल और पुजारा टिके हुए हैं.
#TeamIndia #Chennai #RohitSharma