इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां दूसरी पारी में 178 रन बनाकर भारत को 420 रन का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 241 रन की बढ़त हासिल की थी, इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने 40 जबकि ओली पोप ने 28 रन बनाए. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने छह विकेट हासिल किए. अश्विन का टेस्ट में यह 28वां 5 विकेट हॉल है. अबतक अश्विन ने कुल 386 विकेट ले लिए हैं. अश्विन का यह 75वां टेस्ट मैच है. अश्विन ने एक खास कमाल अपने टेस्ट करियर में कर दिखाया है।
Ravichandran Ashwin has picked the second-highest number of wickets after 75 Test matches. He went past Dale Steyn who had picked 383 wickets in his first 75 Tests.Ashwin now has the second most number of wickets after 75 Tests joining an elite list that includes Steyn, Hadlee and McGrath. He is only behind Muralitharan-- highest wicket-taker in Test cricket (800 wickets).
#IndiavsEngland #Ashwin #TestRecords