Ind vs Eng 1st Test: Predicted Playing XI| Dream 11 team| Team Squad| timings | वनइंडिया हिंदी

Views 16

The mouthwatering clash between India vs England is about to unfold. As the four-match Test series is starting on 5th Feb, there has been a lot of speculation emerging regarding India’s playing XI for the first Test. Should it be Rishabh Pant or Wriddhiman Saha, should Kuldeep Yadav be included in the XI, will team management persist with Washington Sundar or they will bring in Axar Patel in the team.

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार 5 फरवरी से हो रही है। पहला टेस्ट मैच चेन्नई में कल से खेला जाएगा। इस मैच में भारत और इंग्लैंड की टीम किन 11-11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी ये देखने वाली बात होगी, लेकिन हम आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शुक्रवार को मैदान पर उतर सकती हैं।भारत की बात करें तो ओपनिंग जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के देखा जा सकता है, जबकि नंबर तीन पर हमेशा की तरह चेतेश्वर पुजारा नजर आएंगे।

#IndvsEng #1stTest #PlayingXI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS