IND vs AUS 1st T20I: Playing XI| Dream 11 team| Team Squad| T20I Team | match timings|वनइंडिया हिंदी

Views 44

Following a disappointing result in the ODI series, Team India will now face Australia in a three-match T20 series starting Friday. The visitors lost the first two ODIs while chasing and only won the third ODI after opting to bat first. The teams batting first registered a total of over 300 on all three occasions and the chasing sides never got past that total.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार 4 दिसंबर 2020 से हो रही है। ये मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जो रविवार 6 दिसंबर को खेला जाना है। सीरीज का आखिरी मैच में भी सिडनी में ही खेला जाएगा जो मंगलवार 8 दिसंबर को आयोजित होगा। इस तरह 3 मैचों की ये टी20 सीरीज सिर्फ 5 दिनों में समाप्त हो जाएगी। दो ही जगहों पर ये मैच खेले जाएंगे।आईये जानते है क्या हो सकती है इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।

#INDvsAUS #1stT20I #PlayingXI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS