India will face England in the first T20I at the Narendra Modi Stadium on Friday (March 12). With a squad brimming with experience and explosiveness, the home side under Virat Kohli is overwhelming favourites.But England, the number 1 ranked T20I side, are no mere pushovers as they have some really good T20 players in their ranks. So, what could be India's Playing 11 for the first T20I? Let's take a look at it.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च यानी कल से हो रही है। दोनों ही टीमें इस सीरीज के जरिए टी-20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को परखने की कोशिश करेंगी। खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में चुने जाने को लेकर इंग्लैंड में उतनी माथापच्ची नहीं है लेकिन भारतीय टीम के साथ स्थिति बिल्कुल अलग है। भारतीय टीम के स्क्वॉड में फिलहाल 19 खिलाड़ी मौजूद हैं, इनमें 16 ऐसे हैं जो खेलने के लिए तैयार हैं और तीन खिलाड़ी फिटनेस और यो यो टेस्ट की वजह से दावेदार नहीं हैं। कुल मिलाकर पहले टी-20 के लिए टीम इंडिया को 16 खिलाड़ियों में से आखिरी 11 का चयन करना है। इसमें भी लगभग हर क्रम और क्षेत्र के कम से कम दो दावेदार मौजूद हैं।
#IndvsEng #1stT20I #PlayingXI