Team India Playing XI prediction for 1st T20I, Rishabh Pant may sit out. After an overwhelmingly successful home season post the 2019 ODI World Cup where the Indian cricket team beat South Africa, Bangladesh, West Indies, Sri Lanka and Australia in all formats they played in, Now Virat Kohli and Co. travel to New Zealand for their first overseas assignment of 2020. Considering the nature of series in recent times, the five T20Is, three ODIs and two Tests in New Zealand should qualify as a long tour. India’s tour of New Zealand begins with the first T20I on Friday in Auckland.
भारतीय टीम साल के अपने पहले विदेशी दौरे की शुरुआत शुक्रवार को करने वाली है...5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया मेजबान न्यूजीलैंड के सामने होगी...भारत दौरे का आगाज जीत के साथ करना चाहेगा और इसके लिए वो पहले मैच में बेहद मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा..भारतीय टीम टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में तेज गेंदबाजी और ऑलराउंडर से सजी हुई मजबूत टीम लेकर मैदान पर उतरेगी...कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री इस मैच के लिए दो बदलाव कर सकते हैं...विकेटकीपर रिषभ पंत का बाहर जाना तय है जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के अनुभव को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह जरूर दी जाएगी...भारतीय पारी की शुरुआत का जिम्मा रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ही संभालते नजर आएंगे...
#INDvsNZT20I #TeamIndiaPlayingXI #ViratKohli