Indian Team is now all set to face the Black caps in a three-match T20I series. The Men in Blue who outplayed New Zealand in four of the five matches in the series will kick off the T20I series when they face the hosts at Westpac Stadium in Wellington on Wednesday. Indian team for India vs New Zealand 1st T20I -Rohit Sharma (c) , Shikhar Dhawan, Rishabh Pant, Dinesh Karthik, MS Dhoni, Hardik Pandya, Kedar Jadhav, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Bhuvneshwar Kumar, Khaleel Ahmed.
भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है जिसे मेहमान टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया। अब बारी है क्रिकेट के सबसे छोटे और धमाकेदार प्रारूप की- टी20 क्रिकेट। दोनों देशों के बीच अब तीन टी20 मैचों की रोमांचक सीरीज खेली जाएगी। एक तरफ है टीम इंडिया जो आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है जबकि मेजबान न्यूजीलैंड की टीम छठे पायदान पर है, संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी केदार जाधव, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद
#IndvsNZ #1stT20I #PredictedXI