India vs Australia 3rd Test : T Natarajan likely to make debut in Sydney Test | वनइंडिया हिंदी

Views 237

Umesh Yadav is set to miss the third Test due to a calf muscle injury, said an ANI report. T Natarajan is the likely replacement for Umesh in the squad. Umesh Yadav is likely to miss the third Test against AustraliaUmesh complained of pain in his calf on the third day of the second TestHe hobbled off the field and a BCCI release said he was taken for scans. India pacer Umesh Yadav who limped off with tearing pain in his calf muscle on the third day of the Boxing Day Test against Australia on Monday will miss the third Test of the four-match series. '

तीसरे टेस्ट से मैच से पहले भारत के लिए बुरी खबर है. उमेश यादव का खेलना कहीं न कहीं संदिग्ध माना जा रहा है. चोट की वजह से शायद ही उमेश यादव खेल सकें. ऐसे में उमेश यादव की जगह एक और नए खिलाड़ी को डेब्यू करते हुए देखा जा सकता है. कहा ये जा रहा है कि नवदीप सैनी को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. या फिर टीम मैनेजमेंट टी नटराजन की तरफ भी जा सकती है. हाल ही में टी नटराजन ने भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू किया था. और दोनों ही फोर्मेट में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. आपको बता दें, दूसरे टेस्‍ट की दूसरी पारी में उमेश यादव ने जो बर्न्‍स को पवेलियन भेज दिया था.

#TNatarajan #UmeshYadav #Sydney

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS