India vs Australia : Navdeep Saini makes Test Debut in Sydney, Rohit Comes in| वनइंडिया हिंदी

Views 1.2K

Rohit Sharma will walk out to open the batting with Shubman Gill and young Navdeep Saini will make his debut in the third Test against Australia as India announced their playing XI for the all-important encounter which begins on Thursday at the Sydney Cricket Ground. Rohit’s inclusion means Mayank Agarwal has to sit out after he failed to garner significant scores in the first two Tests. Saini, on the other hand, replaced Umesh Yadav in India’s playing XI. Yadav picked up an injury during the second innings of the Boxing Day Test in Melbourne.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा. और इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया ने अपनी प्लेयिंग इलेवन का एलान कर दिया है. जी हाँ, एक दिन पहले ही बीसीसीआई ने भारत की प्लेयिंग का एलान किया है. और बड़ी बात ये है कि टी नटराजन नहीं बल्कि नवदीप सैनी करेंगे टेस्ट डेब्यू. नवदीप सैनी को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है. और वो सिडनी में अपना पहला मैच खेलते हुए नजर आएँगे. इससे पहले लगातार खबरें ये आ रही थी कि टी नटराजन को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलेगा. चूँकि, सिडनी के मैदान पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है लिमिटेड ओवर फोर्मेट में. इसके अलावा नटराजन लेफ्ट आर्म पेसर भी हैं. तो ज्यादा झुकाव उन्हीं के तरफ था. पर ऐसा नहीं हुआ. नवदीप सैनी बाजी मार ले गए. इसके अलावा सलामी बल्लेबाजी में बड़ा बदलाव हुआ है. मयंक अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

#TeamIndia #NavdeepSaini #RohitSharma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS