India will have their task cut out when they lock horns against England in the fourth T20I of the ongoing five-match series. The Men in Blue are trailing in the series after losing the third game on Tuesday. A defeat on Thursday (March 18) will see the hosts concede the series with a match remaining. In the third T20I, England thoroughly dominated the contest and won it by eight wickets. Bowling first, England managed to restrict India to a below-par total of 156 for 6. Virat Kohli scored a fine unbeaten fifty but lack of support from the other end saw India finish on a modest total.
पिछले तीन मैचों में टीम इंडिया ने कुछ न कुछ बदलाव किये हैं. विराट कोहली ने सबसे पहले रोहित शर्मा को पहले दो मैचों में आराम दिया. और जब मैच में हार मिली तो अगले मुकाबले में दो नए बल्लेबाजों को मौका दिया. इसके बाद फिर तीसरे टी20 मैच में जब रोहित शर्मा प्लेयिंग इलेवन के अन्दर आए. तो उन्होंने सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया. शिखर धवन भी पहले मैच के बाद प्लेयिंग इलेवन में नहीं दिखे. कुल मिलाकर, देखा जाए तो हम बस बदलाव करते रहे हैं. और टीम प्रदर्शन बुरा रहा है. बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. सिर्फ विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे. जिनके बल्ले से रन आए हैं. बाकी किसी भी खिलाड़ी में वो तेवर नहीं दिखे. हाँ, पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने जरुर लाजवाब प्रदर्शन कर टीम इंडिया की नाक बचाई थी. पर ऐसे काम नहीं चलता है. आप जब बड़ी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो सिर्फ एक दो खिलाड़ी के चलने और न चलने से सीरिज नहीं जीत सकते हैं. टॉस का रोल अहम रहा है. पर वो आपके हाथ में नहीं है.
#IndiavsEngland #TeamIndia #ViratKohli