Till the time Ben Stokes was out there in the middle, England had a more than likely chance to win the fourth T20I against India and also seal the series. But the first two balls of Shardul Thakur in 17th over changed everything. England’s set batsmen Stokes and Morgan were out and India sat on the driver’s seat. As it turned out the 13 runs per over required rate in the last 20 deliveries was a bit too much for England’s lower-order. India won the match by 8 runs to level the five-match series 2-2.
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत को हराने की इच्छा जाहिर किया है. बेन स्टोक्स ने कहा है कि वो टीम इंडिया को टी20 सीरिज में हराना चाहते हैं. और इसके बाद वनडे सीरिज में भी. भारत को भारत में हराने की उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं. किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. पर विश्व की नम्बर वन टीम के बेस्ट ऑलराउंडर का लक्ष्य है कि भारत को टी20 सीरिज में मात दूँ. और इसके बाद वनडे सीरिज में भी. चौथे टी20 मैच में मिली हार के बाद बेन स्टोक्स मिडिया से मुखातिब हुए थे. और इसके बाद उन्होंने सवाल जवाब के दौरान कहा कि अगले मैच में भारत को हराकर सीरिज जीतना चाहते हैं.
#BenStokes #TeamIndia #Kohli