India vs England: England Squad Announced For ODI, Ben Stokes Makes Cameback|वनइंडिया हिंदी

Views 227

England has announced their ODI Squad against starting from 12th of July. Star all rounder Ben stokes makes a comeback. He was out from team due to hamstring injury. England will play three ODI. The strong squad is similar to the 16-man group that recently defeated Australia 5-0 at home.The Eoin Morgan-led side features a strong batting line-up that includes Jonny Bairstow, Jos Buttler, Alex Hales, Joe Root and Jason Roy, who all are in good form.

शानदार फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स को भी शामिल किया गया है। दरअसल इंग्‍लैंड ने भारत के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की है। इंग्लिश टीम में स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स की वापसी हुई है। आपको बता दें कि स्‍टोक्‍स हैमिस्‍ट्रंग चोट से उबरकर नेशनल टीम में वापसी कर रहे हैं जबकि चोट की वजह से क्रिस वोक्‍स अब भी टीम से बाहर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए स्टोक्स को टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में शामिल नहीं किया गया है। स्टोक्स 5 जुलाई काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं। हालांकि वह पूरी तरह फिट हैं और भारत के खिलाफ आखिरी T20 इंटरनैशनल मैच में उतर सकते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS