Shardul Thakur stroked two more sixes and a four during his 21-ball 30 and the best shot of his innings was arguably the one he hit off all-rounder Ben Stokes. It all happened on the fourth ball of the 45th over when Shardul Thakur danced down the track and smoked Ben Stokes for a six over his head. So impressed was Ben Stokes with that that he proceeded to check Shardul Thakur’s bat. He tried to do an encore against Mark Wood but, unfortunately, got a thick outside edge off his bat to give a catch to Jos Buttler.
शार्दुल ठाकुर, एक बढ़िया गेंदबाज के साथ-साथ बढ़िया बल्लेबाज भी हैं, कुछ बड़े शॉट्स भी लगाते हैं. और अच्छी पारियां भी खेल सकते हैं. ऐसा कई बार हमने देखा अभी है शार्दुल ठाकुर को करते हुए. और एक बार फिर जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत थी. शार्दुल ठाकुर ने करके दिखाया भी. उन्होंने 30 रनों की जरूरतमंद पारी खेली. जिसमें तीन छक्के शामिल थे. इन छक्कों में एक छक्का ऐसा था. जिसे देख फैन्स ने दांतों तले अंगुली चबा लिए. एक बल्लेबाज की तरह शार्दुल ठाकुर ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑफ पर शॉट लगाया. और छक्का मारा. इतना ही नहीं, इसके बाद हैरान होकर शार्दुल ठाकुर का बैट बेन स्टोक्स चेक करने लगे. कि आखिर कैसे उन्होंने इतना दमदार शॉट लगा लिया.
#BenStokes #TeamIndia #ShardulThakur