Debutant Navdeep Saini gets his first Test wicket. A top ball to remove fellow debutant Will Pucovski who rode his luck to hit 62 missed an in-dipper and was caught plumb in front. Steve Smith is the new man in, he has joined Marnus Labuschagne. India were sloppy in the field in the 2nd session after Mohammed Siraj got David Warner early.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नई ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी। विल पुकोव्स्की को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला जो चोट के बाद वापसी कर रहे डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करने आए। मोहम्मद सिराज ने वार्नर को पारी की चौथे ओवर में ही वापस भेज दिया। 5 रन के स्कोर पर वार्नर पुजारा के अपना कैच दे बैठे। अपने डेब्यू मैच में विल पुकोव्सकी ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 97 गेंदों में अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी पूरी की। हालांकि, वे 62 रन के निजी स्कोर पर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हो गए। इस तरह एक डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने दूसरे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को आउट किया।
#IndiavsAustralia #NavdeepSaini #WillPucovski