India vs Australia 3rd Test : Natarajan replaces Umesh Yadav,Shardul Thakur to play| वनइंडिया हिंदी

Views 57

T Natarajan will have to wait for his Test debut as the Indian team management is reportedly set to prefer Shardul Thakur over the left-arm pacer in the third Test against Australia. Both the bowlers are in contention after Umesh Yadav was ruled out of the series because of the calf injury he had sustained in the second Test at the MCG. Yadav suffered the injury while bowling his first spell in the second innings. He was in his fourth over when limped over on completing his follow-through and looked to be in a lot of pain. The pacer walked off the field straightaway and did not return later. Scans later confirmed that he had suffered a calf injury.

टीम इंडिया से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर सिडनी टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं. यानी कि टी नटराजन को बाहर बैठना पड़ सकता है. हालाँकि,अब तक बाहर ही हैं. पर कुछ दिनों से नटराजन का नाम लगातार सोशल मीडिया पर तैर रहा था. कहा जा रहा था कि नटराजन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. चूँकि, वो लेफ्ट आर्म पेसर हैं और उनके पास गेंदबाजी में विविधता भी है. पर अब शार्दुल ठाकुर के नाम पर मुहर लगता हुआ दिख रहा है. हालाँकि, टी नटराजन सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है. उमेश यादव की जगह उन्हें शामिल किया गया है. बचे दो टेस्ट मैचों में टी नटराजन टीम इंडिया के साथ होंगे. अब टी नटराजन को डेब्यू करने का मौका मिलेगा या फिर नवदीप सैनी, इसका खुलासा तभी होगा.

#TNatarajan #UmeshYadav #Sydney

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS