लखीमपुर खीरी: सरजू सहकारी चीनी मिल में आज समस्त क्षेत्रवासी किसानों की मीटिंग हुई जिसमें चीनी मिल के उपाध्यक्ष सरदार अमनदीप सिंह मौजूद रहे। सभी आक्रोशित किसानों ने सरकार पर निशाना साधा किसानों ने कहा सरकार दावे करती थी। कि किसानों की आयु दोगुनी होगी और किसानों को 14 दिनों के अंदर गन्ना का भुगतान दिया जाएगा। लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला किसानों को पहले प्रकृति से मार पड़ी बचा खुचा धान बाढ के परकोप से नष्ट हुआ भारी नुक़सान झेलना पड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ा। बचा धान बाढ़ के बाद धान को औने पौने दामों पर बेचना पड़ा बिचौलियों ने लूट लिया। उसके बाद पिछले साल गन्ने पेराई सत्र का अभी तक भुगतान ना होने के कारण किसान आर्थिक तौर पर बहुत परेशान हैं । किसानों ने बताया बच्चों की फीस घर के खर्चे दवाई दारू लानी मुश्किल हो चुकी है।सरकार किसान की समस्या को देख कर अनदेखा कर रही है आज कितने दिन बीत चुके हैं चीनी मिल के शुभारंभ होने के बावजूद चीनी मिल सही तरीके से ना चल पाने के कारण किसानों को आज खून के आंसू बहाने पढ़ रहे हैं।