शामली के कांधला क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान में भारतीय किसान यूनियन के तत्वधान में आयोजित पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए किसानों की समस्या का तत्काल निराकरण कराने की मांग की। साथ ही किसानों को किसान हित की लड़ाई लड़ने के लिए भारतीय किसान यूनियन में शामिल होने की अपील भी की। गांव रसूलपुर गुजरान स्थित गोचर कल्याणकारी इंटर कॉलेज में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैनपाल चौहान के तत्वधान में किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के किसानों ने भाग लिया। पंचायत के मुख्य वक्ता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की गलत नीति के चलते किसान त्रस्त है। बिजली के बढ़े बिलो ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।बिजली के बड़े बिल को किसान किस तरह जमा कर पाएगा। यह किसानों के लिए गंभीर समस्या है। इस दौरान सैकड़ों किसान मौजूद रहे।