शाजापुर। जिले के शुजालपुर क्षेत्र में 23 करोड़ की बामनघाट बांध परियोजना का काम पूरा होने के बाद से नांदासुरा से शहर तक आने वाली वाटर सप्लाई लाइन फूटने के बाद नगर पालिका ने उसे सुधारने के प्रयास नहीं किये व वहां लगे बिजली कनेक्शन को भी कटवा दिया। इससे नांदासुरा बाँध से आने वाले पानी की आपूर्ति अब स्थाई रूप से बंद हो गई है।