सब्जी मंडी में सब्जियां नहीं बिकने से किसान हो रहे परेशान ज्यादा आवक की वजह से सब्जियों के भाव कम हो गए। लोग सब्जियां नहीं खरीद रहे ऐसे में किसान कैसे अपना खर्चा पानी निकाले सब्जी मंडी में ढेरों सब्जियों के ढेर लगे भाव की वजह से सड़ रही है सब्जियां मंडी में।