दीपावली के मौके पर भी रेलवे को नही मिल रहे यात्री, सिर्फ बिहार की ट्रेनों में है वेटिंग

Bulletin 2020-11-11

Views 31

कोरोना महामारी ने जहां लोगों की जीवन शैली बदल दी है, वही त्योहारों पर भी इसका खासा असर नजर आ रहा है। सतर्कता के बतौर त्योहार पर भी कई लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने से बच रहे हैं। पहले त्यौहार के समय किसी भी ट्रेन में यात्रियों को जगह पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन अब हाल यह है कि यूपी और बिहार की तरफ से जाने वाली ट्रेनों को छोड़कर बाकी ट्रेनें त्योहार के मौके पर भी खाली जा रही है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि फिलहाल दिवाली के मौके पर भी ट्रेनों में रश नजर नहीं आ रहा है। हालांकि रेलवे विभाग द्वारा कोरोना के सतर्कता के मद्देनजर सभी सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही है। वही उनका कहना है कि यदि अंतिम समय में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो इसके लिए भी रेलवे पूरी तरह तैयार है, हालांकि उनके मुताबिक मौजूदा स्थिति में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना कम ही नजर आ रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS